180 लीटर अवैध डीज़ल समेत आरोपी गिरफ्तार।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। बरगवां पुलिस ने थाना क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए एनएच मार्ग में कसर के समीप एक लाल रंग की कर से भारी मात्रा में अवैध डीजल जप्त कर कार्यवाही की है। बरगवां निरीक्षक राकेश साहू के अनुसार यह डीजल एनसीएल की खदान से चोरी कर विभिन्न जगहों पर बेचा जाना था।
गौरतलब है की सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार पर नकेल कसने हेतु आदेशित किया गया था। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन एवं अनुविभाग्य अधिकारी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में बरगवां निरीक्षक राकेश साहू ने उपनिरीक्षक शेषनारायण दुबे के नेतृत्व में टीम गठित कर दिनांक 14 अप्रैल 2025 को बरगंवा सिंगरौली रोड एन एच 39 कसर में लाल रंग की एक मारुति सुजुकी कार क्रमांक UP 64AQ 9690 में आरोपी नारेन्द्र कुमार बैश्य पिता शीतल प्रसाद वैश्य उम्र 32 वर्ष निवासी बरौआटोला सुदा थाना चितरंगी को द्वारा तीन गेलैन में कुल 180 लीटर डीजल का अवैध रूप से परिवहन करते पाया गया। जिससे नारेन्द्र कुमार के कब्जे से डीजल एवं कार जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 250/2025 धारा 285 भारतीय न्याय संहिता 3/7 आवश्यक वस्तु अधि का मामला पंजीबध्द किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी के विरुद्ध पूर्व में जिला सिंगरौली के विभिन्न थानों में डीजल तस्करी संबंधी मामले पंजीबद्ध है।
इनकी रही भूमिका:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बरगंवा निरी. राकेश साहू के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक शेषनारायण दुबे एवं प्रधान आरक्षक उमेश विश्वकर्मा की अहम भूमिका रही है।