धर्मेंद्र मिश्रा, न्यूज़लाइन नेटवर्क, प्रतापगढ़ :
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में जनपद के विकास खंड बाबाबेलखर नाथ धाम क्षेत्र में स्थित शांती आदर्श विद्यालय सराय गनई गांव में सोमवार को एक बैठक आयोजित की। बैठक के आयोजन समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा अयोध्या में भव्य मंदिर की आगामी 22जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने की रणनीति बनाई गई। इस दौरान विहिप के संगठन मंत्री चंदन ने कहा कि भारत के नागरिकों के बड़े सौभाग्य की बात है कि वर्षों संघर्ष के बाद अब हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम अपने गृह में विराजमान होंगे आरएसएस के जिला प्रचार प्रमुख अंकुर श्रीवास्तव ने कहा कि हम सबके लिए सुखद समय होगा जब प्रभु श्रीराम का भव्य आगमन अपने निज निवास पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि पांच सौ वर्षों के संघर्ष के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त 22 जनवरी 2024 को निश्चित है।इस दिन हम सब लोग गांव स्थित सभी मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगे। बैठक की अध्यक्षता खंड संचालक दिनेश मिश्रा ने तथा संचालन खंड कार्यवाहक अजय प्रताप सिंह उर्फ राजू ने किया। उक्त अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पूनम इंसान, बृजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ छोटे भैया,अजय मिश्रा, सुरेन्द्र दुबे, सिद्धार्थ,ध्रुव, संजय सिंह, अजीत सिंह, कुलवंत शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।