रिपोर्ट-मोनीश ज़ीशान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, वैशाली(बिहार)
केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान हाजीपुर में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से संचालित जस्टिस फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के तहत स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में बाल अधिकार विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक जिला समादेष्टा वैशाली डॉ अशोक प्रसाद ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं तथा हर स्थिति में उनके अधिकारों की रक्षा होनी चाहिए। उन्हें पढ़ने लिखने का अवसर मिलना चाहिए । उन्होंने कहा कि समाज में बाल श्रम, बाल व्यापार, बाल विवाह जैसे कुरीतियों को मिलकर खत्म करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में जस्टिस फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के डायरेक्टर सुधीर कुमार शुक्ला ने कहा कि हम सभी का प्रयास है कि वैशाली जिले को बाल श्रम, बाल विवाह मुक्त जिला बनाया जाए। जिस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधि , सामाजिक संगठनों के लोग समेत सभी लोग प्रयासरत हैं ताकि इस कुरिती को समाज के अंदर से खत्म किया जा सके। इस अवसर पर लोगों को बाल विवाह जैसे कुप्रथा को खत्म करने हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में कंपनी कमांडर मंटू कुमार, आर्मी सूबेदार सुरेश सिंह,एस पी एल राजीव कुमार, जस्टिस फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम की शालिनी भारती, कन्हाई कुमार झा , मुन्ना कुमार सिंह समेत कई लोगों उपस्थित थे।