न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : देवांगन समाज द्वारा सात दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव का भव्य आयोजन देवांगन मोहल्ला स्थित भट्ट बाड़ा में किया गया। महोत्सव का समापन रविवार को कथावाचक संतोष राव द्वारा हवन पूजन विधि-विधान से कराया। तंदुपरांत समाज के युवाओं द्वारा बाईल रैली निकालकर सामाजिक एकता के परिचय देते हुए नगर भ्रमण किया। बाईक रैली माता परमेश्वरी चैक से, गोल बाजार, सदर बाजार, दाऊपारा, पड़ाव चैक, विनोबा नगर, खर्रीपारा, बायपास होते हुए पंडाल स्थल पहुॅचे। तत्पश्चात् समाज के लोगों ने विशाल शोभायात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया और सामाजिक एकता का परिचय दिया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
शोभायात्रा में देवांगन समाज के बालिकाओं द्वारा कलश यात्रा, माॅ काली की जीवित रूप और राम धुनी आकर्षण का केंद्र बना रहा। वहीं देवांगन समाज के लोग जसगीत, धुमाल व डीजे के धुन में नाचते हुए माता देवांगन मोहल्ले से गोल बाजार, पुराना बस स्टैण्ड होते हुए शहर के हदय स्थल पड़ाव चाौक से वापस कार्यक्रम स्थल पहुॅचे। इस दौरान देवांगन समाज द्वारा आयोजित माता परमेश्वरी महोत्सव में माता के एक झलक पाने व आशीर्वाद लेने दूर-दूर से देवांगन समाज सहित अन्य समाज के लोग पहुॅचे हुए थे। शोभायात्रा के दौरान भक्तों को रास्ते भर प्रसाद, हलुवा पूड़ी, चाय बिस्किट और चाॅकलेट भी बंटती रही।
देवांगन समाज ने नम आंखों से दी माता परमेश्वरी को विदाई
देवांगन समाज द्वारा 07 दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महोत्सव के अंतिम दिन माता की विदाई देते समय सभी के आंख नम हो गया और सभी ने नम आंखों से माता को विदाई दिया।
सात दिनों तक चले इस आयोजन में भक्तों द्वारा माता की विशेष पूजा-अर्चना व कथावाचक संतोष राव खरोरा वाले, सिद्धी विनायक जस जगराता ग्रुप के द्वारा प्रतिदिन संगीतमय माता परमेश्वरी की कथा का वाचन किया गया। कथा को भक्तों ने भक्तिपूर्ण भाव से सुना। कुल देवी माता परमेश्वरी की सेवा गीत एवं आरती रतन देवांगन द्वारा अपने स्वर में गीत प्रस्तुत कर समाज के लोगों को एकता की सूत्र में पिरो के रखा। महोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता और रात में माता का भव्य जगराता का आयोजन भी होता रहा, जो पूरी रात तक चलता रहा। इस दौरान युवाओं, बालिकाओं और महिलाओं में खासा उत्साह भी नजर आया। शोभायात्रा में व्यवस्थाओं की कमान पुलिस प्रशासन की पूरी टीम ने संभाले रखा।
शोभायात्रा के बाद परमेश्वरी माता की पूजा-अर्चना कर जिले के ग्राम सुुरीघाट स्थित तालाब में मूर्ति को विसर्जित किया गया। तत्पश्चात् माता की भंडारे व प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में माता की प्रसाद भी ग्रहण किया। इस दौरान देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष आंनद देवांगन ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन सहित सभी समाज के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन अधिवक्ता, युवा अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन, विष्णु देवांगन, सुदामा देवांगन, अजय देवांगन, शत्रुहन देवांगन, अमरनाथ देवांगन, द्वय अनिल देवांगन, जगदीश देवांगन, महेश देवांगन, जलेश देवांगन, बलराम देवांगन, सुशील देवांगन यश स्टेडियो, नानू देवांगन, कोमल देवांगन यूट्यूबर, लल्ला देवांगन, ददुआ देवांगन तथा महिलाओं में गायत्री आनंद देवांगन, सुनीता देवांगन, ममता, लक्ष्मीन, मोनिका, चंद्रिका, संतोषी, सुमन, विद्या, शकुन, चंदा, कालिंद्री तथा देवी शक्ति ग्रुप से मनीषा, मेघा, रिषिका, द्वय रिया, माही, वर्षा, अंजली, पायल, अनामिका, मुस्कान, द्वय काजल, दिशा, प्राची, द्वय खुशी, खुशबू, प्रियंका, सियावादी, रघनी, रंजीता, ज्योति, योगिता, नीलू सोनम, खुशी, मीठी सहित बड़ी संख्या में माता के अनुयायी मौजूद थे।