श्याम जी पाठक संवाददाता न्यूज़ लाईन नेटवर्क ओबरा
ओबरा सोनभद्र:- स्वामी सत्यानन्द सरस्वती सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल (अय्यप्पा) स्कूल में “राष्ट्रीय युवा दिवस” के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी मे कक्षा 5 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपने वैज्ञानिक प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी मे विभिन्न विषयों के लगभग 100 मॉडल प्रस्तुत किये गये। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन एस0डी0एम0 ओबरा श्री प्यारे लाल मौर्या , सी0ओ0 ओबरा डॉ0 चारू द्विवेदी , डिप्टी कमांडेट सी0आई0एस0एफ0 ओबरा श्री पी0के0 सिन्हा , बी0ई0ओ0 चोपन श्री सुनील कुमार , नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती चांदनी देवी ने दीप प्रज्वलित कर तथा स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रानमती देवी , श्रीमती दुर्गावती देवी तथा श्री रमेश सिंह यादव , इंण्डियन बैंक ओबरा के ब्रान्च मैनेजर श्री जगदीप कुमार आजाद , पी0एन0बी0 के ब्रान्च मैनेजर श्री मंजीत ,सेक्रेड हर्ट स्कूल ओबरा की प्रधानाचार्या, शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य तथा सभी सम्मानित अभिभावको ने उपस्थित होकर बच्चो का उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर ओबरा राजकीय डिग्री कालेज के प्रोफेसर डॉ0 महिप कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक स्वामी जी, प्रधानाचार्य श्री शंकर जी सिंह उपप्रधानाचार्या श्रीमती संध्या गिरि , किरण सिंह गौर , अंजु गुप्ता ,अम्बिका गिरि, दुर्गावती देवी, राकेश कुमार, रचना उपाध्याय, सिद्धार्थ शंकर तिवारी, शुभांशु पाठक , ब्रिजेश कुमार , डॉ0 शालिनी चैहान , डॉ0 निधि जायसावल, राहुल मिश्रा , रितेश कुमार ,इमतियाज, प्रभाकर, ऐरिक , तन्वी श्रीवास्तव , मनीष कुमार ,रविकान्त गुप्ता , उत्तम , सुधा मिश्रा , श्वेता पाण्डेय , श्वेता मिश्रा , रमेश प्रसाद , निर्मला देवी, प्रियंका शुक्ला, अदिति गुप्ता, नेहा सिंह, विजय कुमार , तिजुराम इत्यादि लोगो ने उपस्थित होकर छात्र छात्राओ को प्रेरित किया।