ग्राम बुरुपाड़ के ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं का लाभ ना मिलने से एएसपी को सौंपा ज्ञापन

न्यूज़लाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो

कोंटा : कोंटा तहसील के अंतर्गत पूर्व नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत किस्टाराम के समीप बुरूपाड़ ग्राम वासियों ने किस्टाराम थाना में पहुंचकर अपनी समस्यों को बताते हुए,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा- गौरव मंडल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी-शेकर मरावी,थाना प्रभारी एवं प्रधान आरक्षक-ग्वाल सिंह उसेंडी के समक्ष ज्ञापन सौंपा। बुरूपाड़ के ग्रामीण को मूलभूत सुविधाओं का लाभ ना मिलने से परेशान ग्रामीण किस्टाराम थाना पहुंचे। आंगनबाड़ी केंद्र,वृद्धा पेंशन, स्कूल, सड़क निर्माण, नल जल योजना एवं पुल निर्माण इत्यादि। इन सारी सुविधाओं का लाभ ना मिलने ग्रामीण परेशान। बारिश के ऋतु में पुल न होने से ग्रामीणों को आवन-जवान में काफी दिक्कतें होती है। वृद्धा पेंशन पात्रता लोगों की फिर एक बार सर्वे हो, आंगनबाड़ी केंद्र ना होने से बच्चों को देखकर ग्रामीण परेशान। एएसपी गौरव मंडल के संबोधित में कहा की ग्रामीणों की सारी सुविधाओं को लेकर आगे कलेक्टर तक ज्ञापन फॉरवर्ड करने की पूरी कोशिश रहेगी।

मडकम जोग,पुनेम दुला,पोडियम केशा,पुनेम भीमा,मडकम सन्ना,दिरदो हूंगा,रव्वा गुड्डू,हेमला रिंकू,पोडियम भीमा,पूनेम लच्छा,पूनेम देवा,सोढ़ी सोमा,पोडियम राजू,मड़काम गंगा,वेट्टी लच्छा,दिरदो देवा,पूनेम सिंगा,मड़कम हूंगा,रव्वा सिंगा,पुनेम दुला,पुनेम सन्ना,पुनेम बन्डी,पुनेम भीमा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!