न्यूज़लाइन नेटवर्क, बाराबंकी। तहसील नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत जेपी नगर विद्युत उपकेंद्र से ग्राम पंचायत गदिया में अवर अभियंता मनोज चौहान के नेतृत्व में एक मुस्त समाधान ओ0 टी0 एस0 योजना के अंतर्गत कैंप के आयोजन किए जा रहे हैं वही ग्राम पंचायत गदिया में कैंप के दौरान 30 बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं से लगभग 1 लाख की राजस्व वसूली की गई इसी क्रम में ग्राम नूरपुर में दिनांक 9/11/2023 दिन गुरुवार को कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप में अवर अभियंता मनोज चौहान ने बताया कि किसनो,घरेलू उपभोक्ताओं, व्यापारियों,औद्योगिक इकाइयों एवं निजी संस्थाओं को सरकार का तोहफा दिया जा रहा है,इस योजना का लाभ जन सेवा केंद्र पर भी उपभोक्ता बिजली बिल से सम्बन्धित अपना कार्य निःसंकोच करवा सकते हैं। और बिजली चोरी में पकड़े गए उपभोक्ताओं के लिए भी आसान किस्तों पर अपना भुगतान करा सकते हैं और उपभोक्ताओं के लाभ हेतु आसान किस्तों पर बिजली का बिल जमा करने हेतु निरंतर प्रचार प्रसार के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। वही इस दौरान 20 उपभोक्ताओं को छूट दी गई व लाखों रुपए की राजस्व वसूली की गई साथ ही तीन खराब मीटर भी चेंज किए गए गांव में लाउडस्पीकर के माध्यम से एवं कॉलिंग के माध्यम से प्रचार प्रसार भी किया गया। वहीं मौके पर उपभोक्ताओं की काफी भीड़ लगी रही और उपभोक्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर कैम्प में टी0 जी0 टू0 राजेश कुमार,लाइनमैन उमेश चंद्र,धीरज वर्मा,मंगल सिंह,ओंकार,नरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।