न्यूज़लाइन नेटवर्क, बाराबंकी।
प्राथमिक विद्यालय करोरा की प्रधानाध्यापक संगीता तिवारी एवं स्टाफ से प्रेरित होकर विद्यालय की खुशी, पायल, राधा, कोमल, खुशबू, किशी सिंह चौहान आदि छात्राओं ने मिट्टी के दिए सजाकर अपने अध्यापकों के साथ कोतवाली बदोसराय पहुच कर थानाध्यक्ष ज्योति वर्मा को मिट्टी के दिए भेंट किया। थानाध्यक्ष ज्योति वर्मा ने बच्चों से दीए सजाने की विधि पूछा। बच्चों द्वारा भेंट किए गए मिट्टी के दिए को सराहा और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।इसी क्रम में थानाध्यक्ष ने बच्चों को यातायात के नियम बताए और अपने पिता भाई को बिना हेलमेट न निकलने देने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर अध्यापक प्रहलाद कुमार विमल अंबुज शुक्ला कैलाश बैसवार अख्तर हुसैन सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।