एनसीएल में अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता 2024-25 हुई सम्पन्न, खड़िया परियोजना की टीम रही विजेता एवं झिंगुरदा की टीम रही उप-विजेता।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। शुक्रवार को भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की दुधीचुआ परियोजना में 05 दिवसीय अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता 2024–25 सम्पन्न हुई। 06 जनवरी से 10 जनवरी, 2025 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 15 मैच खेले गए जिनमें एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों की 12 टीमों से 216 खिलाड़ीयों ने भाग लिया। इस प्रतिस्पर्धा के समापन समारोह में एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। समापन समारोह के दौरान अपने उद्बोधन में मनीष कुमार ने विजेता टीम को बधाई देते हुए उपस्थित सभी को खेल-कूद से जुड़ने हेतु आह्वान किया। इसके अतिरिक्त समापन समारोह में जेसीसी मेम्बर्स सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्यामधर दूबे, केएसएस से अशोक पांडे, सीएमओएआई प्रतिनिधि सर्वेश सिंह, क्षेत्रीय महाप्रबंधक (दुधीचूआ) विनोद कुमार सिंह, क्षेत्रीय महाप्रबंधक (खड़िया) मनोज अग्रवाल, क्षेत्रीय महाप्रबंधक (झिंगुरदा) ए. के. त्यागी, उप-महाप्रबन्धक (कार्मिक/प्रशासन) संजय सिन्हा, स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड मेम्बर्स एवं बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच खड़िया एवं झिंगुरदा परियोजना के बीच खेला गया। जिसमें खड़िया टीम ने झिंगुरदा टीम को 1-0 से हराकर विजेता खिताब अपने नाम किया। इस दौरान झिंगुरदा क्षेत्र के श्री सुकरा बरला को “बेस्ट प्लेयर” एवं खड़िया क्षेत्र के आर. बी. मींज को “बेस्ट गोलकीपर” के खिताब से नवाजा गया। गौरतलब है कि एनसीएल में प्रतिवर्ष कर्मियों को खेल-कूद से जोड़ने एवं उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु ऐसी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!