धर्मेंद्र मिश्रा, न्यूज़लाइन नेटवर्क, प्रतापगढ़ :
जनपद के विकास खंड बाबा बेलखरनाथ में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टी बी यूनिट बेलखरनाथ में सक्रिय क्षय रोग खोजबीन अभियान के अंतर्गत आशा बहुओं का प्रशिक्षण किया गया ।
जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलखनाथ धाम के एसटीएस आरिफ फारूकी ने टी बी लक्षण सक्रिय रोग खोज अभियान ए,सी,एफ,टैली सीट भरने की विस्तार पूर्वक जानकारी दी
इसी क्रम में जीत प्रोग्राम2.ओ के टी पी टी सी महेताब खान ने टी बी के लक्षण व परिवार की स्क्रीनिंग की जानकारी देते हुए पेशेंट के परिवार को टी बी से बचाव व सावधानियां पर विशेष जोर दिया।