जर्जर व ढ़ीले विद्युत तार की समस्या को लेकर डीएम को भेजा शिकायती पत्र

प्रतापगढ़ : स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र व रिहायशी मकानों की छतों के ऊपर से गुजरे एचटी लाइन के जर्जर व ढ़ीले विद्युत तारों से हर पल खतरा बना हुआ है। शिकायतों पर जिम्मेदारों द्वारा निदान न करने पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है। बता दें कि विकासखण्ड लक्ष्मणपुर अन्तर्गत हण्डौर ग्राम पंचायत में बने निजी विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र व गांव के रिहायशी मकानों के ऊपर से एचटी लाइन का तार खींचा गया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि एचटी लाइन के तार जर्जर व ढ़ीले है। जिसके चलते हल्की हवा से भी जर्जर व ढ़ीले तार आपस में टकरा जाते हैं और चिंगारी नीचे गिरती है। इससे हर पल अनहोनी का खतरा बना रहता है। गांव के अनूप तिवारी, अब्बास अहमद, मुस्ताक, बकई आदि ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर समस्या से निजात दिलाने की मंाग उठाई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!