यूपी पुलिस के TSI ने लौटाए 3 मोबाइल और 15 हजार रुपए, कांवड़िये बोले जय हो यूपी पुलिस

रिपोर्ट लोकेश कुमार,मेरठ :

मेरठ में जहां एक तरफ कावड़ यात्रा की धूम मची हुई है वहीं भोलों का तांता भी लगा हुआ है, इस बीच कई जगह हादसे भी हो रहे हैं और कई जगह से अच्छी खबरें भी आ रही है, ये खबर मेरठ की ही है जहां मोदीपुरम कंट्रोल रूम पर तैनात TSI मित्रपाल और उनके हमराह ने कांवड़ियों के मोबाइल और नगदी लौटाकर एक बेहद सराहनीय कार्य किया है और यूपी पुलिस का नाम रोशन किया है

आजकल किसी को किसी की कोई छोटी सी चीज भी मिल जाए लोग छोड़ते नहीं है अपनी नियत खराब कर लेते हैं लेकिन हर कोई ऐसा नहीं होता कुछ लोग होते हैं TSI मित्रपाल जैसे सिपाही मोनू भाटी जैसे जो मानवता के लिए मिसाल बन जाते हैं,

खबर के मुताबिक भोले यात्रा पर थे और इसी बीच मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास उनके मोबाइल और लगभग 15000 रुपए की रकम गिर गई, और इस बात का उन्हें पता भी नहीं चला वह तो भला हो ऊपर वाले का कि ये मोबाइल TSI नेत्रपाल और मोनू भाटी को दिखाई दिए इसके बाद भोलों की तलाश की गई और उन तक पैसे और उनके मोबाइल पहुंचाने की कोशिश की गई

काफी देर बाद भोले के भक्तों के बारे में पता चल पाया और TSI नेत्रपाल और सिपाही मोनू भाटी जा पहुंचे उन भोलों के पास उनकी संपत्ति उन्हें वापस लौटाने… कॉमेडी अपने मोबाइल और रुपए पाकर खुश थे उन्होंने यूपी पुलिस और नेत्रपाल का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद दिया

यह घटना बताती है कि हमें इंसानियत हमेशा जिंदा रखनी चाहिए, हमें किसी दूसरे की वस्तुओं पर नियत खराब नहीं करनी चाहिए हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि अगर किसी की कोई चीज गिर गई है तो वह हम उस तक पहुंचाएं…TSI नेत्रपाल और सिपाही मोनू भाटी को हमारी तरफ से सलाम

Leave a Reply

error: Content is protected !!