चतरवार में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सास बहु कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

डिप्टी व्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।

चोपन/सोनभद्र। स्थानीय विकासखंड के चतरवार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन के तत्वावधान में सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के तमाम लोग व लाभार्थी शामिल हुए कार्यक्रम में को सीएचओ संयुक्ता वर्मा द्वारा लोगों को परिवार नियोजन के बारे में विस्तार से बताया गया तथा गांव व घर परिवार में साफ सफाई रखने के गुर सिखाए गए क्योंकि गंदगी से ही संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ता है। एएनएम प्रियंका देवी व आकांक्षा ने लाभार्थियों को मां और बच्चे के संपूर्ण टीकाकरण से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से समझाया गया कार्यक्रम में लगभग 70 लाभार्थी मौजूद थे साथ ही क्षेत्र की आशा कार्यकर्ती एवं आंगनवाड़ी भी मौजूद थी। सभी लाभार्थियों को इस दौरान फलों के साथ मिठाई वाली थाली का वितरण किया गया। इस दौरान प्रधान एएनएम आशा आंगनबाड़ी और सफाई कर्मियों को भी पुरुस्कृत किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!